सोचिए आप किसी इमारत में हैं...अचानक उस इमारत में आग लग जाए...बाहर निकलने का रास्ता आग की लपटों में घिर जाए...तो आप क्या करेंगे... सबसे पहले दिमाग में खिड़की आएगी... नोएडा में भी यही हुआ... शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लगी...और लोग खिड़की से कूदते नजर आए... खिड़की से कूदते हुए लोगों का वीडियो आज दिन भर वायरल रहा. आग ने सिर्फ नोएडा में ही तांडव नहीं मचाया...आग की वजह से हालात दिल्ली में भी बिगड़े... बिहार में भी लपटों ने लोगों को डराया...और गुजरात में तो ऐसा हुआ...कि चीख-पुकार मच गई... सबसे पहले गुजरात के हालात देखिए...कैसे तीन जिलों में आग ने कहीं लोगों की सांस रोक दी...तो कहीं 18 लोगों की जान चली गई.